भारत के इस फ़ेमस रेस्टोरेंट्स से देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी मंगवाते अपना फेवरेट फ़ूड , हर महीने चुकाते हैं लाखों का बिल

MD Muntazir

भारत के इस फेमस रेस्टोरेंट्स से देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी मंगवाते अपना फेवरेट फूड, हर महीने चुकाते हैं लाखों का बिल

इन दिनों एक रेस्टोरेंट की चारों ओर चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि इस फेमस रेस्टोरेंट्स से देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी मंगवाते अपना फेवरेट फूड। साल 1963 में यह रेस्टोरेंट एक सिंगल मदर मीनाक्षी के द्वारा शुरू किया गया था। मीनाक्षी के हार्ड वर्क का नतीजा है कि आज यह रेस्टोरेंट्स भारत का जाना माना रेस्टोरेंट है। आपको बता दें कि मुंबई में एप्पल स्टोर की लॉन्चिंग के दौरान सीईओ टिम कुक ने बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ मीनाक्षी के स्वाति स्नैक्स में वड़ापाव खाया था। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुई थी।

ऐसे शुरू किया था यह रेस्टोरेंट्स
आपको बता दें कि मीनाक्षी का उनके पति से तलाक हो गया था। अब मीनाक्षी पर उनके घर की जिम्मेदारी आ गई थी। जिस वजह से उन्होंने अपने रसोइयों के साथ मिलकर स्वाति रेस्टोरेंट खोला। मीनाक्षी को हमेशा से खाना बनाने का बहुत शौक था। तलाक के बाद मीनाक्षी एक सिंगल मदर थी और उन्हें अपना घर चलाना था इस वजह से उन्होंने स्नैक्स बनाकर बेचना शुरू किया।
मीनाक्षी के द्वारा बनाए स्नैक्स लोगों को खूब पसंद आने लगे। उनके हाथों में जादू था। धीरे-धीरे मीनाक्षी ने अपना आउटलेट बनाना शुरू कर दिया। कुछ समय के बाद उनका यह रेस्टोरेंट्स एशिया का सबसे बेहतरीन रेस्टोरेंट की लिस्ट में शामिल हो गया। उनके रेस्टोरेंट से कई बड़े दिग्गज फूड ऑर्डर करने लगे।
स्वाति रेस्टोरेंट के ग्राहकों में देश के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का भी नाम शामिल है। अंबानी परिवार को भी स्वाति रेस्टोरेंट का स्नैक्स बेहद पसंद आता है। मुकेश अंबानी को स्वाति रेस्टोरेंट्स का खाना बेहद पसंद है। वह यहां से रोजाना अपना फेवरेट फूड ऑर्डर करते हैं। मुकेश अंबानी के अलावा तबला वादक जाकिर हुसैन और प्रसिद्ध पेंटर एमएफ हुसैन भी मीनाक्षी के रेस्टोरेंट के ग्राहक है।

Share This Article
Follow:
MD Muntazir, Founder: Morningkhabren.com MD Muntazir एक Successful YouTuber और Blogger, जो की Active Sports News चैनल के नाम से जाने जाते है. Morningkhabren.com के Founder और Content Strategy Head है. इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2022 में किया था और अभी तक कई सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है.
Leave a comment