यह है अरबपति भारतीय बिजनेसमैन की होनहार बेटियां, पिता के बिजनेस में बटा रही है उनका हाथ

MD Muntazir

यह है अरबपति भारतीय बिजनेसमैन की होनहार बेटियां, पिता के बिजनेस (Business) में बटा रही है उनका हाथ

जानिए भारत (India) के बड़े उद्योगपतियों की होनहार बेटियों के बारे में। अपने पिता के बिजनेस में करती है सहयोग। करोड़ों की संपत्ति की है मालकिन।
भारत में कई ऐसे बड़े उद्योगपति हैं जो अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति से अपने कारोबार को सफलता की नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं। इस लिस्ट में मुकेश अंबानी का नाम सबसे ऊपर आता है। मगर आज इस आर्टिकल में हम आपको दिग्गज उद्योगपतियों की बेटियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो अपने पिता के कारोबार में उनका भरपूर सहयोग करती दिखाई देती है। बड़े उद्योगपतियों की यह बेटियां काफी होनहार है और पिता के कदम से कदम मिलाकर चलती दिखाई देती है। तो चलिए देखते हैं कौन-कौन है इस लिस्ट का हिस्सा।

निसाबा गोदरेज
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम निसाबा गोदरेज (Nisana Godrej) का आता है। बता दें कि निसाबा आदि गोदरेज की बेटी हैं। आदि गोदरेज, गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन हैं। आदि गोदरेज की बेटी निसाबा काफी होनहार है। बता दे की निसाबा गोदरेज कंज्यूमर की एग्जीक्यूटिव चेयर पर्सन है। जिसकी मार्केट कैपिटल 93682 करोड़ है।
रोशनी नादर मल्होत्रा
इस लिस्ट में दूसरा नाम रोशनी नादर (Roshni Nadar Malhotra) का आता है। आपको बता दें कि रोशनी नादर एचसीएल टेक की चेयरपर्सन है। जिसकी मार्केट वैल्यू 2.88 लाख करोड़ है। आपको बता दे की रोशनी नादर शिव नादर की बेटी हैं जो एचसीएल के संस्थापक हैं। आपको बता दे की शिव नादर 23 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं।
वानिशा मित्तल
वानिशा मित्तल स्टील मैग्नेट कहे जाने वाले लक्ष्मी मित्तल की बेटी है। आपको बता दें कि लक्ष्मी मित्तल ArcelorMittal के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन है। जो कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनी है। लक्ष्मी मित्तल भारत के अमीर उद्योगपतियों की लिस्ट में शामिल है। उनकी कुल संपत्ति 1.56 लाख करोड़ रुपए है। वानिशा मित्तल ArcelorMittal की नॉन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं।
नंदिनी पिरामल
नंदिनी पिरामल अजय पिरामल की बेटी है। जो की पिरामल एंटरप्राइजेज के मालिक हैं। आपको बता दें कि अजय पिरामल देश के अमीर उद्योगपतियों की लिस्ट में शामिल है। उनकी संपत्ति 24534 करोड़ है। अजय पिरामल की बेटी नंदिनी पिरामल की बात करें तो वह पिरामल एंटरप्राइजेज की नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
ईशा अंबानी
भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी का नाम ईशा अंबानी है। ईशा अपने पिता के व्यवसाय में उनका पूरा हाथ बटाती हैं। वह रिलायंस जिओकॉम और रिलायंस की निदेशक हैं।

Share This Article
Follow:
MD Muntazir, Founder: Morningkhabren.com MD Muntazir एक Successful YouTuber और Blogger, जो की Active Sports News चैनल के नाम से जाने जाते है. Morningkhabren.com के Founder और Content Strategy Head है. इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2022 में किया था और अभी तक कई सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है.
Leave a comment