45 साल की प्रेमिका के लिए नाबालिग ने ले ली अपनी जान , मुजफ्फरपुर का मामला

MD Muntazir

45 साल की प्रेमिका के लिए नाबालिक ने ले ली अपनी जान, मुजफ्फरपुर का मामला

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर की घटना हैरान कर देने वाली है। यहां पर 45 साल की विवाहित महिला के प्यार में एक नाबालिक युवक ने अपनी जान ले ली। ऐसी खबर आ रही है की दोनों एक दुसरे से बेहद प्यार करते थे। दोनो एक दुसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। मगर कुछ समय के बाद दोनों एक दुसरे से अलग हो गए। युवक को अपनी प्रेमिका की जुदाई बर्दाश्त नहीं हुई और उसने आत्महत्या कर ली।

प्रेमिका की जुदाई नहीं कर पाया बर्दास्त

यह मामला औराई पंचायत के एक गांव की है। जहां एक नाबालिक युवक को 45 साल की महीला से प्यार हो गया। महीला शादीशुदा थी। करीब 5 महिने पहले दोनों गांव से भाग गए थे। कुछ समय के बाद दोनों गांव वापस लौट गए। इसके बाद गांव में पंचायत हुआ। पंचायत के बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे। मगर उन दोनों का छुप-छुप कर मिलना जारी रहा। मगर सोमवार को नाबालिक लड़के ने फांसी लगा ली। लोगों का कहना हैं कि युवक को अपनी प्रेमिका की जुदाई बर्दाश्त नहीं हुई। और उसने फांसी लगा ली। युवक के आत्महत्या करने के बाद प्रेमिका गांव से फरार हो गई। औराई थाना अध्यक्ष का यह कहना है कि यह मामला प्रेमप्रसंग का है। मामले के हर पहलू पर जांच की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share This Article
Follow:
MD Muntazir, Founder: Morningkhabren.com MD Muntazir एक Successful YouTuber और Blogger, जो की Active Sports News चैनल के नाम से जाने जाते है. Morningkhabren.com के Founder और Content Strategy Head है. इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2022 में किया था और अभी तक कई सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है.
Leave a comment