Poco C65 एक बेहद ही खूबसूरत स्मार्टफोन हैं , जो तीन अलग-अलग वेरिएंट में मार्केट में लॉंच हुआ है , जिसमें हिलियो (Helio) G85 प्रोसेसर (Processor) दिया गया हैं , जो ऐंड्रॉयड 13 (Android 13) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
पोको (Poco) के इस मोबाइल (Mobile) का Dimension 168.00×8.09mm का है , जो 720×1600 P Resolution के साथ आता हैं। इस स्मार्टफोन (Smartphone) को पेस्टल ब्लू(Pestel Blue) , मेट ब्लू (Matte Blue) कलर के साथ मार्केट में लांच किया गया हैं।
इस आर्टिकल (Article) में आपको पोको (Poco C65) फोन (Phone) के सभी फीचर्स (Features) और स्पेसिफिकेशन (Specification) के बारे में जानकारी दी गई हैं और तथा इस आर्टिकल के द्वारा आप इस फ़ोन के कीमत (Price) के बारे में भी जान पाएंगे।
Poco C65 Smartphone Full Specifications And All Features
Camera– Poco C65 Smartphone में 8MP का फ्रंट कैमरा (Front Camera) दिया गया हैं तथा फोन के बैक साइड में (Back Camera) 2 मेगापिक्सल (Megapixel) और 50MP मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद हैं।
Display– Poco कम्पनी (Company) का यह मोबाइल फोन (Mobile Phone) 90Hz रिफ्रेश (Refresh) रेट के साथ हैच डी प्लस (HD Plus) Resolution Standard को Support करने की क्षमता रखता हैं , 6.7 इंच (Inch) का डिसप्ले (Display) दिया गया हैं।
Rom And Ram– पोको C65 (Poco C65) मोबाइल (Mobile) में 4GB, 6GB, 8GB रैम (Ram) वेरियंट दिया गया है, वहीं इस स्मार्टफोन की स्टॉरेज (Storage) की बात करें , तो यह फोम 256GB और 128GB Storage में उपलब्ध हैं।
Battery– Poco C65 मोबाइल (Mobile) में मैसिव 5000mAh की क्षमता वाली बैट्री दी गई है , जिसे 18w फ़ास्ट चार्जिंग स्पोर्ट् (18w Supports Fast Charging) के साथ लॉंच किया गया हैं , जिसे फूल चार्ज करने पर यह दिनभर चल सकता हैं।
Poco C65 Smartphone Offer & Price In India
Poco C65 4GB रैम (Ram) वाली फ़ोन की शुरुआती कीमत 8,499 रुपए हैं , वहीं 9,499 रुपए में 8GB रैम (Ram) वाला फोन मिलेगा , जिसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
Good👍